REEL के लिए स्टंट कर रहे युवा पुलिस के हत्थे चढ़ते ही गिड़गिड़ाकर....

इस दौरान कई युवाओं को खतरनाक स्टंट करते हुए पुलिस द्वारा REEL बनाते पकड़ा गया।;

Update: 2025-01-23 08:22 GMT

हमीरपुर। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए REEL बनाने रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे युवाओं में पुलिस की धरपकड़ शुरू होते ही बुरी तरह से खलबली मच गई। कई युवा तो मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़े युवा गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने के साथ पैर पकड़ने को तैयार हो गए।

दरअसल युवाओं में REEL बनाने का क्रेज इस कदर बढ़ता जा रहा है कि वह खतरनाक और जानलेवा स्टंट करने से भी नहीं चूक रहे हैं। पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग और ब्रिज पर REEL बनाने के लिए पहुंचे युवाओं की धर पकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान कई युवाओं को खतरनाक स्टंट करते हुए पुलिस द्वारा REEL बनाते पकड़ा गया। पुलिस द्वारा यह कार्यवाही तीन दिन पहले एक लड़की द्वारा यमुना रेलवे ब्रिज पर बनाए गए वीडियो के वायरल होने के बाद अंजाम दी गई थी।

पुलिस को देखते ही REEL बना रहे युवाओं में बुरी तरह से खलबली मच गई। पुलिस के हत्थे चढ़े युवा हाथ जोड़कर बुरी तरह से गिड़गिड़ाने लगे तो पुलिस ने रीलबाज युवाओं को वार्निंग देते हुए छोड़ दिया।Full View

Tags:    

Similar News