युवती ने थाने को बनाया शूटिंग स्थल- कुत्ते के साथ डांस कर REEL की शूट

जांच पूरी होने के बाद पुलिस अब लड़की को नोटिस जारी करेगी।;

Update: 2025-01-19 11:00 GMT

मेरठ। थाने को शूटिंग स्थल बनाते हुए युवती ने कुत्ते के साथ जमकर डांस किया और इस दौरान बनाई गई REEL को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि यह वीडियो कब का है। कुत्ते के साथ डांस कर REEL बनाने वाली लड़की के बारे में जानकारी एकत्र कर पुलिस अब उसे नोटिस जारी करेगी।

दरअसल सोशल मीडिया पर कुत्ते के साथ लड़की के डांस का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेरठ जनपद के परतापुर थाने का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रही REEL के मुताबिक बैकग्राउंड में चल रहे म्यूजिक पर लड़की थाने के भीतर एक कुत्ते के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही है। मजेदार तथ्य यह भी है कि कुत्ता भी डांस का मजा लेते हुए लड़की के साथ नृत्य कर रहा है।

REEL में वीडियो पर आशा पंडित नाम लिखा आ रहा है। मामला सामने आने के बाद 14 सेकंड की इस REEL की जांच परतापुर पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

जानकारी मिल रही है कि कुत्ते के साथ थाने के भीतर डांस करते हुए वीडियो बनाने वाली लड़की किसी पेट्रोल पंप पर तेल डालने का काम करती है।

अब इंस्पेक्टर परतापुर का कहना है की वीडियो कब का है? पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है, क्योंकि थाने में इस तरह के वीडियो नहीं बनाई जा सकती हैं।

जांच पूरी होने के बाद पुलिस अब लड़की को नोटिस जारी करेगी।Full View

Tags:    

Similar News