30 नवम्बर को समाप्त हो जायेगी मुफ्त राशन योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक माह राशन कार्डधारकों को 5 किलों गेहूं, चावल एवं चने मुफ्त देने की योजना आगामी 30 नवम्बर को समाप्त हो जायेगी।

Update: 2020-11-27 10:07 GMT

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगाये गये लाॅकडाउन के कारण रोजाना कमाने खाने वाले गरीब व असहाय लोगों की रोटी की परेशानी को दूर करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा की आरंभ की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आगामी 30 नवम्बर को समाप्त होने जा रही है। केन्द्रीय उपभोक्ता, मामलें, खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय ने इस योजना को अभी आगे नही बढाया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक माह राशन कार्डधारकों को 5 किलों गेहूं, चावल एवं चने मुफ्त देने की योजना आगामी 30 नवम्बर को समाप्त हो जायेगी। मुफ्त अनाज, चावल एवं चने मुफ्त देने की योजना आगे बढ़ाने के लिये केन्द्र सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है। केन्द्रीय उपभोक्ता, मामलें, खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस योजना को अब आगे नही बढ़ाया जायेगा। अभी तक अपने हिस्सा का राशन जिन लोगों ने नही लिया है। केवल उन्हें ही मुफ्त में राशन दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चलाई जा रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली लाभार्थियों को राशनकार्ड के जरिये जो राशन मिलता है। वह मिलना जारी रहेगा परंतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जो मुफ्त राशन मिलता हैं। वह योजना 30 नवम्बर तक ही है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिये केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मार्च माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की गयी थी। योजना आरंभ में अप्रैल मई को जून माह के लिये प्रत्येक महीने हर एक कार्डधारक को पांच किलों गेंहू, चावल के साथ एक किलों दाल देने के प्रावधान किया गया था। इस योजना को बाद में पांच महीने और बढाकर 30 नवम्बर तक निर्धारित कर दिया गया था। मुफ्त अनाज वितरण की इस योजना का शत-प्रतिशत वित्तीय भाग केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने वह्न किया हैं। कोरोना काल में आरंभ हुई यह योजना गरीबों के लिये वरदान साबित हुई है।

रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर

Tags:    

Similar News