पूर्व प्रधान ने ध्वस्त कराया अस्पताल-नहीं हुई कोई कार्यवाही

लेकिन मामला सही पाए जाने के बाद भी भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व प्रधान से रुपयों की वसूली नहीं की जा सकी है।;

Update: 2021-10-25 09:56 GMT

मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधान ने गांव में ठीक-ठाक हालत में मौजूद उप स्वास्थ्य केंद्र को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करा दिया और उसके मलबे को बेचकर मिले पैसे अपनी अंटी में लगा लिए। मौजूदा प्रधान की ओर से की गई शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई। लेकिन मामला सही पाए जाने के बाद भी भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व प्रधान से रुपयों की वसूली नहीं की जा सकी है। उप स्वास्थ्य केंद्र के भ्रष्टाचार के चलते ध्वस्त करा दिए जाने के बाद अब गांव वालों को चिकित्सा सुविधाएं पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।


जनपद के ब्लॉक चरथावल क्षेत्र के ग्राम सैदपुर कलां निवासी मौजूदा प्रधान ने बताया है कि पिछली योजना तक गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्मित कराया गया उप स्वास्थ्य केंद्र ठीक-ठाक हालत में संचालित होते हुए गांव व आसपास के इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा था। उप स्वास्थ्य केंद्र इस हालत में था कि वह थोड़ी सी मरम्मत के के साथ लोगों की स्वास्थ्य जरूरतें पूरी करता रहता। मगर पूर्व प्रधान नफीस अहमद ने अपने निजि हितों की पूर्ति के लिए उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करा दिया। पूर्व प्रधान का हौसला देखिए कि उसने उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग को ध्वस्त कराने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना मुनासिब नहीं समझा और अस्पताल के मलबे को बेचकर मिले पैसे पूर्व प्रधान ने अपनी अंटी में लगा लिये।

इस बाबत मौजूदा प्रधान की ओर से की गई शिकायत के बाद जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल को मामले की जांच सौंपी गई तो उन्होंने तकरीबन एक माह पहले जिला अधिकारी को जांच रिपोर्ट पत्र भेजकर अवगत कराया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल पर वर्तमान में कार्यरत ग्राम प्रधान सैदपुर कलां के द्वारा अपने शिकायती पत्र में बताया गया है कि उप केंद्र सैदपुर कलां जो सैदपुर कलां प्राइमरी पाठशाला के अंदर स्थित था तथा जर्जर अवस्था में था, वह पूर्व प्रधान के द्वारा ध्वस्त करा दिया गया है।

उन्होंने अपने निरीक्षण में मौजूदा प्रधान की उप केंद्र को ध्वस्त कराने की शिकायत को सही पाया है। चिकित्सा अधीक्षक ने जिलाधिकारी से अपने स्तर पर पूर्व प्रधान के विरुद्ध उचित कार्रवाई कराने का अनुरोध किया है। जांच अधिकारी की ओर से 25 सितंबर को भेजी गई जांच रिपोर्ट पर अभी तक कार्यवाही ना होने से ग्रामीणों में रोष पनप रहा है।



Tags:    

Similar News