फौजी से मुहब्बत में पागल बेटी का पिता ने कर दिया कत्ल

जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने प्रेम प्रसंग के कारण अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी।;

Update: 2021-08-07 04:45 GMT

गाजीपुर। जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने प्रेम प्रसंग के कारण अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया। 

सूत्रों के मुताबिक  रेवतीपुर थाना क्षेत्र के गांव में गांव के ही एक फौजी से युवती का चार वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। फौजी शादीशुदा है मगर युवती अपने परिजनों पर उससे  शादी का दबाव बना रही थी। परिवार के लोगों के समझने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं थी।

सूत्रों के मुताबिक बेटी के कातिल पिता ने पुलिस को बताया कि युवती फौजी के साथ पांच दिन तक वाराणसी में थी। फौजी शुक्रवार को उसे घर छोड़कर गया था। बेटी के इस रवैये से पिता परेशान था इसी कारण पिता ने दुपट्टे से गला दबा कर पुत्री की हत्या कर दी।

इस संबंध में एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली युवती की हत्या कर शव छिपाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के सामने मृतका के पिता ने स्वीकार किया है कि प्रेम-प्रसंग से तंग आकर दुपट्टे से गला दबाकर उसने ही पुत्री की हत्या की है। 

Tags:    

Similar News