हर हर गंगे के जयकारों से गूंज धाम- बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट
गगन भेदी जयकारों के बीच चार धामों में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट आज गोवर्धन पूजा के मौके पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं
देहरादून। गोवर्धन पूजा के मौके पर चार धामों में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट हर-हर गंगे के जयकारों के बीच शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने के बाद अब मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन पड़ाव मुखबा स्थित गंगा मंदिर में होंगे।
शनिवार को हर-हर गंगे के गगन भेदी जयकारों के बीच चार धामों में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट आज गोवर्धन पूजा के मौके पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं
दोपहर बाद 12 बजकर 14 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद अब मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन पड़ाव मुखबा स्थित गंगा मंदिर में ही हो सकेंगे।
उधर यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार को भैया दूज के पर्व के मौके पर दोपहर बाद शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे, इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के मौके पर बड़ी संख्या में धाम पर मौजूद श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे जय मां गंगे के जयकारों से धाम को गुंजायमान कर दिया।