प्रदूषित जल वाले गांवों में लगेंगे नल

गांवों और दलित बहुल ग्रामीण इलाको में लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए नल लगाए जाएंगे।

Update: 2021-02-06 10:41 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में प्रदूषित जल वाले गांवों और दलित बहुल ग्रामीण इलाको में लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए नल लगाए जाएंगे।

जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव ने शनिवार को बताया कि जल निगम और लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों की जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिले के 369 गांवों में नलो से घर-घर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। गांवों में वाटर हैड टैंक बनाए जाएंगे और हेल्प लाइन बिछाई जाएगी। सहारनपुर जिले में हिंडन और काली नदी के किनारे स्थित घरों का पानी का पानी प्रदूषित हो चुका है।



Tags:    

Similar News