लो जी दुनिया के सबसे मालदार आदमी को जान का खतरा- इसलिए नही..
चौकाने वाले इस बयान में एलन मस्क ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि वह इसीलिए ओपन कार में नहीं घूमता है।;
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके ट्विटर को खरीद कर उसका नया बॉस बनने वाले एलन मस्क ने अब खुद को चर्चाओं में लाने के लिए एक नया खुलासा किया है। चौकाने वाले इस बयान में एलन मस्क ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि वह इसीलिए ओपन कार में नहीं घूमता है। ट्विटर के नए बॉस बने एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि उनके साथ कभी भी और किसी भी समय कुछ बुरा हो सकता है। रास्ते या किसी अन्य स्थान पर कोई उन्हें गोली मार सकता है। इसलिए वह ओपन कार में नहीं घूमेंगे। एलन मस्क ने ट्विटर पर किए गए 2 घंटे की ऑडियो ट्वीट चैट में कहा है कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कोई ओपन एयर कार में नहीं घूमेंगे। ट्विटर स्पेस पर लगभग 2 घंटे के सवाल-जवाब वाले इस ऑडियो चैट में एलन मस्क ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है।