सुप्रीम कोर्ट की सलाह - सरकार लगाए दो दिन का लॉकडाउन

सुप्रीम कोर्ट ने आज वायु प्रदूषण के बढ़ने पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकारों को राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए;

Update: 2021-11-13 08:03 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज वायु प्रदूषण के बढ़ने पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकारों को राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट की बेंच में शामिल मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन ना जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हर हाल में वायु प्रदूषण पर रोक लगाई जानी चाहिए। पटाखों और वाहन प्रदूषण पर पहले से ही रोक क्यों नहीं लगाई गई।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा की किसानों को पराली न जलाने के लिए सरकार प्रोत्साहित क्यों नहीं करती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कि केंद्र सरकार को किसानों से उनकी पराली खरीद लेनी चाहिए।

सरकार की तरफ से महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कहा कि पराली का बायोमास और स्कूल में इस्तेमाल होता है। हम पराली जलाने को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन पांच-छह दिनों से हालात खराब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने के कारण हालात खराब हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि प्रदूषण के चलते लोग अपने घरों में भी मास्क लगाने के लिए मजबूर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सलाह दी कि अगर संभव हो तो सरकार 2 दिन का लॉकडाउन लगाकर वायु प्रदूषण में कमी कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई सोमवार को करेगा।



Tags:    

Similar News