कोरोना के तनाव में अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या
युवक ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति को देखकर कोरोना की चपेट में आए युवक ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सीतापुर निवासी कमल नामक युवक किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आया हुआ था। जिसके चलते उसे लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में परिजनों द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डायलिसिस पर रखकर चिकित्सकों द्वारा कमल का इलाज किया जा रहा था। इसी बीच पिछले दिनों कमल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया। कमल के अंदर मिले कोरोना के लक्षणों के बाद जब चिकित्सकों द्वारा उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई तो उसमें कमल को पॉजिटिव बताया गया। कोरोना संक्रमित होने का पता चलने पर कमल के भीतर तनाव उत्पन्न हो गया। जिसके चलते बृहस्पतिवार को वह किसी तरह से अस्पताल कर्मियों से आंख बचाकर पीजीआई की चैथी मंजिल पर पहुंच गया और वहां से नीचे छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही कोरोना संक्रमित कमल की मौत हो गई। मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए कमल के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लेकर लगातार चारों तरफ आगे बढ़ते हुए अपना कहर बरपा रही है। अनेक लोग अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं तो अनेक कोरोना संक्रमित मरीज घर में ही आइसोलेशन में रहते हुए इलाज प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना से लगातार हो रही मौतों को देखते हुए लोगों में तनाव भी उत्पन्न हो रहा है। जिसके चलते कमल जैसे लोग आत्महत्या करने जैसे आत्मघाती कदम उठाते हुए असमय ही अपनी जिंदगी को खत्म कर रहे हैं।