छात्रों ने बनाया जूता-गर्मी सर्दी में रहेगा ताप नियंत्रित

आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल केंपस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने जूतों की ऐसी तकनीक विकसित की है;

Update: 2021-08-25 11:27 GMT

आगरा। आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल केंपस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने जूतों की ऐसी तकनीक विकसित की है जिसमें गर्मी हो या सर्दी जूतों का तापमान नियंत्रित रहेगा। 50 डिग्री सेल्सियस ताप पर भी पैरों को ठंडक और 0 डिग्री सेल्सियस के दौरान पैरों को गर्माहट मिलती रहेगी। इस तकनीक से तैयार किए गए जूते सेनाकर्मियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।


आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस के विभागाध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल ने बताया है कि महाविद्यालय के छात्रों ने थर्माे इलेक्ट्रिकल पेल्टियर सिद्धांत पर आधारित यह तकनीक तैयार की है। इस तकनीक के तहत जूतों के भीतर बैटरी लगाई गई है जो अपने आप ही भीतर के तापमान को नियंत्रित रखेगी। इस तकनीक से बने जूतों में सर्दियों में पैर नहीं ठंडे नही होंगे और गर्मियों में भी पहनने वाले को परेशानी नहीं होगी। इस बैटरी को किसी भी जूते में लगाया जा सकता है। इसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र ऋषभ अग्रवाल, निखिल स्वामी, सूरज सिंह और सागर वर्मा की टीम ने तैयार किया है। संस्थान के निदेशक डॉ बीएस कुशवाहा ने बताया है कि छात्रों द्वारा विकसित की गई इस तकनीक को सेना के पास भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News