बेंच पर पिस्टल रखकर छात्रों ने दी परीक्षा- मामले से शिक्षा विभाग में..
वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस और शिक्षा विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
पटना। स्कूल के भीतर हाई स्कूल के मासिक परीक्षा देने के लिए पहुंचे दो स्टूडेंट्स ने बेंच पर पिस्टल रखने के बाद प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में लिखें। पिस्टल के दम पर परीक्षा कापियों में लिखे गए उत्तर के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग एवं पुलिस में हड़कंप मच गया है।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बेंच पर पिस्तौल रखते हुए दो स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षा दिए जाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे डाॅन एवं माफियाओं से भरे बिहार के हाई स्कूल का होना बताया जा रहा है।।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक हुलसी प्रखंड के कैंदी स्थित उच्च विद्यालय में आयोजित की गई मासिक परीक्षा में दो स्टूडेंट परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। कमरे में ड्यूटी कर रहे परीक्षक द्वारा अन्य छात्र-छात्राओं के साथ दोनों स्टूडेंट को प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिकाएं दी गई। इस दौरान दोनों स्टूडेंट्स ने साथ लाये पिस्टल को अपनी बेंच पर रखा और उसकी दहशत दिखाते हुए प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में लिखें।
आश्चर्य की बात यह है कि परीक्षा के दौरान पिस्टल बेंच पर रखने से लेकर उसका वीडियो बनाने तक किसी की भी नजर लड़कों की कर गुजारी पर नहीं पड़ी। सोशल मीडिया पर पिस्तौल की नोंक पर परीक्षा देने का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस और शिक्षा विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।