कथा में मुख्य अतिथि के तौर पर हुआ समाजसेवी मनीष चौधरी का स्वागत

शिवनगर की गली नंबर-2 में संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया

Update: 2021-12-16 10:05 GMT

मुजफ्फरनगर। नई मंडी के कूकडा के शिवनगर की गली नंबर-2 में संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और भक्तिमय माहौल में महिलाओं व पुरुषों जयकारे लगाए। कथाव्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा ने भगवान वामन नारायण अवतार के श्रीराम के चारों भाइयों का वर्णन किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में माता राजरानी ने बधाई का सुंदर भजन प्रस्तुत किया।

कथा में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन, भारत के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी का भव्य पंडाल में स्वागत किया। कथास्थल पर कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज व माता राजरानी ने मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया और अपना आशीर्वाद दिया। कथा आयोजकों ने भी मनीष चौधरी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया। आचार्य अनूप मिश्रा, अवधेश जैन, दीपक गर्ग सुदामा ने पुष्प वर्षा की। कथा में मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है और पाप से मुक्ति मिलती है।

इस अवसर पर कथा आयोजक रविंद्र जैन ने हम फाउंडेशन के संगठन मंत्री मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी का स्वागत किया।



Tags:    

Similar News