जल्द सुनाई देगी शालीमार एक्सप्रेस की छुक-छुक

मेरठ-पानीपत रेलवे लाईन का निर्माण जल्द शुरू कराने के साथ मेरठ-हस्तिनापुर रेलवे लाइन निर्माण को स्वीकृति देने की मांग की।

Update: 2021-01-22 11:07 GMT

मेरठ। मेरठ-हापुड लोकसभा सीट के सांसद ने राजधानी में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर मेरठ-पानीपत रेलवे लाईन का निर्माण जल्द शुरू कराने के साथ मेरठ-हस्तिनापुर रेलवे लाइन निर्माण को स्वीकृति देने की मांग की। इस दौरान दिल्ली से चलकर जम्मू तक जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस के संचालन का मामला भी सांसद ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के सम्मुख उठाया। 

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनील शर्मा से दिल्ली के रेल भवन स्थित कार्यालय में पहुंचकर मेरठ-हापुड लोकसभा सीट के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को क्षेत्र की रेलवे संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की। सांसद ने कहा कि मेरठ-पानीपत रेलवे लाईन का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को आने-जाने की सुविधा हासिल हो सके। इसके अलावा उन्होंने मेरठ-हस्तिनापुर रेलवे लाईन के निर्माण को स्वीकृति दिए जाने का मुद्दा भी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के सम्मुख उठाया। उन्होंने कहा की हस्तिनापुर पांडव कालीन क्षेत्र है। जिसके चलते भारी संख्या में लोग हस्तिनापुर जाते हैं।


रेलवे लाईन का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को लाभ होने के साथ हस्तिनापुर का भी तेजी के साथ विकास होगा। इस दौरान सांसद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से देश में सभी रेलगाड़ियों का संचालन बंद हो गया था। इनमें से कुछ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो चुका है। लेकिन दिल्ली से जम्मू के मध्य चलने वाली महत्वपूर्ण रेलगाड़ी शालीमार एक्सप्रेस अभी तक बंद है। जिससे माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने शालीमार एक्सप्रेस के संचालन को शीघ्र शुरू किए जाने की मांग की। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया एक-दो दिन के भीतर ही शालीमार एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। खरखोदा में निर्माणाधीन अंडरपास को शुरू कराए जाने की मांग को मंजूर करते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने अंडरपास को जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया।

Tags:    

Similar News