आर्मी कैंप के पास सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़- 1 जवान शहीद
इलाके में आज तड़के सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के सुंजवां इलाके में आज तड़के सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। अभी तक जारी इस एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया है जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कुछ आतंकियों के घरों में छिपे होने की सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी, जिसके बाद मुठभेड़ का यह सिलसिला शुरू हुआ। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी तक भी जारी है।
शुक्रवार की सवेरे जम्मू कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप के पास आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। जम्मू कश्मीर के एडीजी मुकेश सिंह ने बताया है कि इलाके में कुछ आतंकवादियों के घरों में छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से जब इलाके की घेराबंदी शुरू की गई तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों का मुकाबला करते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है जबकि पांच अन्य सुरक्षाकर्मी घायल होना बताए गए हैं। घायल हुए जवानों को साथियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सुरक्षा बल अभी तक इलाके की घेराबंदी करते हुए ऑपरेशन को जारी रखे हुए हैं, जिसके चलते दोनों तरफ से गोलियों का आदान-प्रदान हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बल आतंकवादियों को ठिकाने लगाकर ही ऑपरेशन को पूरा करने की कामयाबी प्राप्त करके ही वापस लौटेंगे।