सपना चौधरी का गाना ले बैठा एक व्यक्ति की जान
सपना चैधरी का गाना न बजाये जाने से क्रुद्ध हुए लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बुलंदशहर। बुलंदशहर में शादी समारोह के दौरान चल रहे नाच-गाने के दौर में डीजे पर सपना चैधरी का गाना न बजाये जाने से क्रुद्ध हुए लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। मामलें की सूचना पाकर सकते में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
बीती रात थाना को.नगर क्षेत्र के संस्कार मेरिज हॉल मे बराती व घराती के मध्य DJ पर नाचने को लेकर हुई धक्का-मुक्की मे एक व्यक्ति की मृत्यु होने की घटना के संबंध में SSP द्वारा दी गई बाइट @dgpup @CMOfficeUP @UPGovt @HomeDepttUP @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/Mv1GAyLZNH
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 8, 2020
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मामन चुंगी के निकट स्थित एक मैरिज हाॅल में शादी समारोह चल रहा था। नांच-गाने के दौर में कुछ लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच डीजे पर सपना चौधरी का गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष का व्यक्ति सपना चौधरी के गाने पर डांस करना चाहता था, जबकि दूसरा पक्ष इस पर आपत्ति कर रहा था। शुरूआती तू-तू मैं-मैं के बाद चले गाली-गलौच के दौर के पश्चात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय हरिपाल की लात -घूंसों से पिटाई कर दी।
जिससे वह घायल हो गया। दो पक्षों में मारपीट होते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। पिटाई से घायल हुए व्यक्ति को शहर के एक चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शादी समारोह में एक व्यक्ति की हत्या कर दिये जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामलें की जांच पडताल की और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है। घटना के सम्बंध में कोई तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।