हर घंटे बढ़ रही ऑक्सीजन रूपी सांसे- मेरठ में भी चालू हुए दो बंद प्लांट

ऑक्सीजन की किल्लत से बखूबी निपटने का दावा करते हुए सरकार ने कहा है कि प्रदेश में हर घंटे आक्सीजन की आपूर्ति में बढोत्तरी हो रही है।;

Update: 2021-04-30 06:24 GMT

लखनऊ। तेजी के साथ चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत से बखूबी निपटने का दावा करते हुए सरकार ने कहा है कि प्रदेश में हर घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति में बढोत्तरी हो रही है।    

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि सरकार ऑक्सीजन एक्सप्रेस और हवाई जहाज से खाली कंटेनर भेजकर ऑक्सीजन मंगाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि, अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से लेकर पुराने बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कराने में भी अहम भूमिका निभा रही है। जिसके चलते प्रदेश में हर घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ रही है। राहत भरी बात यह है कि मेरठ में बंद दो रीफिलिंग प्लांट ने दुबारा ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया हैं और एक नया प्लांट एक सप्ताह में शुरू होने वाला है। उधर गोरखपुर और वाराणसी में बंद ऑक्सीजन प्लांट जल्द दुबारा ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू करेंगे।

उन्होंने बताया कि देश में पहली बार उत्तर प्रदेश ने ऑक्सीजन सप्लाई के बेहतर मैनेजमेंट के लिए कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी और ऑक्सीजन की बर्बादी रोकने के लिए ऑक्सीजन ऑडिट की व्यवस्था लागू की है। इसके अलावा कई जिलों में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर सरकार, सामाजिक संगठन और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से अनूठी पहल हुई है। मेरठ जिले में कृष्णा एजेंसीज पिछले तीन साल और अग्रवाल गैस पांच साल से बंद थी। ये दोनों रीफिलिंग प्लांट हैं और इनकी क्षमता एक-एक हजार सिलेंडर रोजाना की है। दोनों प्लांटों को शुरू कराने के लिए संबंधित विभागों से एनओसी दी जा चुकी है। स्थानीय प्रशासन और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग के सहयोग से इन्हें दुबारा शुरू करा दिया गया है। इसके अलावा मेरठ में ही एक और नया प्लांट एक सप्ताह में शुरू होने वाला है।



 


Tags:    

Similar News