आफत में राहत-कोरोना मरीजों को फ्री में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देंगे सलमान

देशभर के सभी राज्यों को अपनी चपेट में लेकर चारों तरफ फैल चुकी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की माहमारी से बुरी तरह से जूझ रहे

Update: 2021-05-20 07:29 GMT

मुंबई। देशभर के सभी राज्यों को अपनी चपेट में लेकर चारों तरफ फैल चुकी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की माहमारी से बुरी तरह से जूझ रहे लोगों की मदद के लिये आगे आते हुए द बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान जरूरतमंदों कोरोना मरीजों को फ्री में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने जा रहे हैं।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। जिसके चलते आम और खास लोग इसकी चपेट में आकर जिंदगी पाने के लिये मौत से संघर्ष कर रहे है। इस कठिन समय में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कलाकार लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे हैं। सलमान खान भी महामारी संकट के समय लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं। सलमान ने 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ऑर्डर किए हैं। सलमान ने जीशान सिद्दीकी की शेयर की गई तस्‍वीर को इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर री-पोस्‍ट कर जानकारी दी है।तस्वीर में बहुत सारे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स नजर आ रहे हैं और उसके पास दो आदमी खड़े हैं जो आपस में बात कर रहे हैं। 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मुंबई पहुंच चुके हैं।

सलमान ने बृहस्पतिवार को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स फ्री में दिए जाएंगे लेकिन इन्हें इस्तेमाल के बाद वापस जरूर कर दिया जाए।" इसके साथ सलमान ने हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया है।

Tags:    

Similar News