सहारनपुर को नं. 1 रैकिंग दिलाने के लिए मैदान में उतरे नगरायुक्त

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सहारनपुर को नंबर वन रैकिंग दिलाने के लिए नगरायुक्त स्वयं भी मैदान में उतर गये।

Update: 2021-01-09 13:42 GMT

सहारनपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सहारनपुर को नंबर वन रैकिंग दिलाने के लिए नगरायुक्त स्वयं भी मैदान में उतर गये। उन्होंने निगम की टीम के साथ दुकानदारों को सिटीजन फीडबैक के संबंध में समझाया और सभी से अपील की कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को साफ-स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे हमें पूर्ण निष्ठा के साथ निभाना होगा। 

Full View

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स के साथ आज पुल खुमरान स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचे और दुकानदारों से रूबरू होते हुए उनसे फीड बैक लिया। नगरायुक्त ने दुकानदारों से स्वच्छता सर्वेक्षण के सिटीजन फीडबैक में हिस्सेदारी करने को कहा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान शुरू हो चुका है। इसमें सभी को भागीदारी करते हुए सहारनपुर को नं. 1 रैकिंग दिलानी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में सहारनपुर को 49वीं रैकिंग मिली थी, लेकिन इस बार सभी को हिस्सेदारी निभानी है और सहारनपुर को नं. वन पर लाना है।


उन्होंने दुकानदारों को स्वच्छता का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि दुकानों के सामने साफ-सफाई रखें। कूड़े को डस्टबिन में ही डालें। नगरायुक्त ने कहा कि सहारनपुर आपका शहर है और इसे साफ रखना प्रत्येक शहरी का कर्तव्य है। टीम के सदस्यों ने बड़तला यादगार, मोरगंज व अंसारी रोड पर दुकानदारों से फीड बैक लिया।

उन्होंने बताया कि शहरों में सफाई, कूड़ा निस्तारण और सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति सहित सात सवालों पर शहर के लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रैंकिंग पाने के लिए सहारनपुर भी प्रतिभाग कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के 1800 नंबर रखे गए है। इस दृष्टि से सिटीजन फीडबैक का रैंकिंग में अहम रोल रहेगा। गत एक जनवरी से शुरु हुए फीडबैक में नगर निगम की टीमें पूरे महानगर में फीडबैक ले रही हैं। इस अभियान में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद के साथ सहारनपुर कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहा है। आज चलाये गये फीडबैक अभियान के दौरान सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहायक नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कुणाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, आईटी अधिकारी मोहित तलवार आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News