पत्नी अंजलि तेंदुलकर का जन्मदिन मनाने संचिन तेंदुलकर पहुंचे यहाँ
जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे भारत रत्न, मास्टर ब्लास्टर सचिन को जिला प्रशासन एवं होटल प्रबंधन की ओर से स्वागत किया।
भरतपुर। अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर का 55 वां जन्मदिन बनाने के लिए रणथंभौर पहुंचे भारत रत्न, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मंगलवार को जिला प्रशासन एवं होटल प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया।
पत्नी अंजलि तेंदुलकर के अलावा उनके साथ बेटी सारा और बेटा अर्जुन भी है। दो दिन टाइगर सफारी के साथ पूरा परिवार 10 नवम्बर को यहां अंजलि तेंदुलकर का 55 वां बर्थ-डे सेलिब्रेट करेगा। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम कपिल शर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
तेंदुलकर परिवार के साथ शाम की शिफ्ट में रणथंभौर में टाइगर सवारी करने निकलेंगे। उनका रणथम्भौर के मुख्य जोन 1 से 5 में टाइगर सफारी करने का प्लान है। बुधवार सुबह या शाम की पारी में भी टाइगर सफारी करेंगे। तीन दिन रूकने के बाद बे वापस लौंटेंगे।
सचिन तेंदुलकर के साथ उनके पारिवारिक मित्र स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के मेंबर सुनील मेहता भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि सात महीने पहले अपने दोस्तों के साथ रणथंभौर घूमने आई डॉ. अंजलि तेंदुलकर जोगी महल की विजिट भी की थी। उन्होंने टाइगर टी-120, टाइग्रेस टी-124 और टाइग्रेस सुल्ताना को भी देखा था।
वार्ता