ऐलिवेटिड़ रोड़ पर गलत दिशा में दौड़ी रोड़वेज बस- वीडियों हुआ वायरल

किसी दुर्घटना या किसी के जीवन जाने की परवाह न करते हुए वे कहीं पर भी अपनी बस को दौड़ा देते हैं।

Update: 2020-12-03 13:16 GMT

गाजियाबाद। रोड़वेज बसों के चालकों का कोई जवाब नहीं, किसी दुर्घटना या किसी के जीवन जाने की परवाह न करते हुए वे कहीं पर भी अपनी बस को दौड़ा देते हैं। ऐलिवेटिड़ रोड़ पर गलत दिशा में दौड़ाई गई रोड़वेज बस का वीडियों वायरल होने से चालक की करतूत जगजाहिर हो रही है। 

किसी भी सड़क पर वाहन चलाने के लिये सरकार द्वारा यातायात के नियम बनाये गये हैं, जो जीवन सुरक्षा के लिये तैयार कर लागू किये गये हैं। रोड़वेज बसों के चालक अपनी मनमानी कर कहीं पर भी बस रोक देने या दौड़ा देने के लिये विख्यात हैं। बुधवार की देर रात एक चालक ने अपनी रोड़वेज बस गाजियाबाद में ऐलिवेटिड़ रोड़ पर गलत दिशा में तेज रफ्तार से दौड़ा दी। राजनगर से ऐलिवेटिड़ रोड़ पर चढ़ी बस इंदिरापुरम के पास उतारी गई। कार सवार कुछ युवक रोड़वेज चालक की कारगुजारी को देख रहे थे। उन्होंने कैमरा निकालकर नियम विरूद्ध दौड़ रही रोड़वेज बस की वीडियों बनाई और उसे वायरल कर दी। लोगों के बीच से होती हुई उक्त वीडियों जब पुलिस और रोड़वेज अधिकारियों के पास तक पहुंची तो दोनों विभागों में हडकम्प मच गया। नियम विरूद्ध सड़क पर दौड़ी बस गाजियाबाद के साहिबाबाद डिपों की बताई जा रही है, जिसका नम्बर यूपी 14 - 3346 बताया जा रहा हैं।

इस मामलें को लेकर एसपी यातायात आर. कुशवाहा का कहना है कि मामलें की जांच कराई जा रही है। छानबीन के बाद सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। रोड़वेज के सम्पर्क अधिकारी संजीव कुमार का कहना है कि वायरल हो रही वीडियों की जांच कर चालक के सम्बंध में विभागीय जांच कराई जायेगी।

Tags:    

Similar News