हत्या कर लिया डेढ़ साल पूर्व मारे गये तमाचे का बदला
तमाचे का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शमीम को मौत के घाट उतार दिया था।
मेरठ। एसएसपी अजय कुमार साहनी के निर्देशन में खाकी लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने शमीम हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। मृतक ने डेढ़ साल पूर्व एक आरोपी को तमाचा मारा था। तमाचे का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शमीम को मौत के घाट उतार दिया था।
गौरतलब है कि विगत दो जनवरी की सुबह मेरठ जनपद के रोहटा थाना क्षेत्र के डालमपुर स्कूल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी और शिनाख्त न हो, इसके लिए उसके चेहरे को भी ईंट से कुचला गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बाद में मृतक की शिनाख्त गाजियाबाद जनपद के पसोंडा गांव निवासी शमीम के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि शमीम मिनी ट्रक चलाता था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी।
एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के गांव के ही रहने वाले मोंटी, उसके साथी गाजियाबाद निवासी राजू यादव व संदीप कुमार से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान मोंटी ने बताया कि वह शमीम के चाचा दीन मौहम्मद की ट्रांसपोर्ट पर गाड़ी चलाता था। उसके लगभग 12 हजार रुपये दीन मौहम्मद पर बकाया थे। उक्त रकम मांगने पर शमीम ने डेढ़ साल पहले मोंटी को तमाचा मार दिया था। इसके चलते वह शमीम से रंजिश रखने लगा था।
पिटाई से क्षुब्ध होकर उसने अपने साथियों के साथ शमीम की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत मेरठ से भैंस लाने के बहाने से उसने शमीम की गाड़ी को बुक किया और रोहटा क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग