राहत के साथ नई आफत-मिला हवा में तेजी से फैलने वाला घातक वेरिएंट
लोगों का महामारियों से जल्दी से पीछा छुटने वाला नहीं है। अपने पांव जमाकर बैठे कोरोना से अभी राहत मिलनी ही शुरू हुई थी;
नई दिल्ली। लगता है लोगों का महामारियों से जल्दी से पीछा छुटने वाला नहीं है। अपने पांव जमाकर बैठे कोरोना से अभी राहत मिलनी ही शुरू हुई थी कि ब्लैक और व्हाइट फंगस की महामारी ने आकर इंसान को घेर लिया है। इसी बीच कोरोना से मिल रही राहत के साथ अब एक और नई आफत ने दस्तक दे दी है। वियतनाम में कोविड-19 महामारी का एक और खतरनाक वैरीएंट मिला है जो भारत और ब्रिटेन में पाए गए कोरोना स्ट्रेन का संयुक्त रूप है। विशेषज्ञ चिंता की यह बात बता रहे हैं कि यह नया वैरीएंट कोरोना के अन्य स्वरूपों के मुकाबले अधिक संक्रामक और घातक है। वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री गुएन थान लौंग ने यह जानकारी दी है।
कोरोना वायरस के इस नये वैरीएंट को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि ब्रिटेन और भारत में पाए गए कोरोना के स्वरूप की तुलना में यह अधिक तेजी से फैलने वाला हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्री गुएन थान लौंग के मुताबिक वियतनाम में पाया गया कोरोना वायरस का स्वरूप भारत के स्ट्रेन के और म्यूटेशन के साथ ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन का संयुक्त संस्करण है जो ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन के समान है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय वैश्विक जीनोम मानचित्र पर कोरोना वायरस के इस नए संस्करण की घोषणा करेगा। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों के बढ़ने के पीछे उन्होंने नए स्वरूप का होना बताया है। वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री गुएन थान लोंग ने कहा कि यह वेरिएंट काफी तेजी से हवा में फैलता है और यह पहले की तुलना में अधिक घातक है। साथ ही यह काफी तेज गति से वातावरण में फैलता है। बता दें कि वियतनाम अभी कोरोना वायरस के नए कहर का सामना कर रहा है और इसके आधे से अधिक प्रदेशों में संक्रमण फैल गया है। अप्रैल के बाद पहली बार शनिवार को एक दिन में 6800 से अधिक नए केस सामने आए और 47 लोगों की मौतें हो गईं।