रंग लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट- पुलिस हिरासत में चार आरोपी

पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।;

Update: 2025-03-14 07:31 GMT

बिजनौर। जनपद के धामपुर इलाके के एक मोहल्ले में रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया और खूब मारपीट हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार धामपुर इलाके में पडने वाले मोहल्ला महल सराय में दो युवकों के दो गुटों में रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों में लात-घुंसे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News