बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित

लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति के चलते रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है

Update: 2021-08-03 06:00 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के उत्तरी अंचल में लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति के चलते रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।

भोपाल रेल मंडल के एक प्रवक्ता के अनुसार गुना-ग्वालियर रेल खंड पर शिवपुरी-मोहाना के मध्य जलभराव के कारण गाड़ियाँ प्रभावित हुयी हैं। भोपाल मंडल के गुना-ग्वालियर रेल खंड पर शिवपुरी-पराखेड़ा-मोहाना के मध्य रेल लाइन पर जलभराव के चलते इस रेल खंड पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त और कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

सोमवार को ग्वालियर से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल को मोहना स्टेशन पर आंशिक निरस्त कर वापस ग्वालियर लाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल को शिवपुरी स्टेशन पर आंशिक रद्द कर तीन अगस्त को शिवपुरी स्टेशन से गाड़ी संख्या 04198 बनाकर भोपाल के लिए चलाने का फैसला लेना पड़ा है।

दौंड से चलकर ग्वालियर को जाने वाली गाड़ी संख्या 04189 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल को शिवपुरी स्टेशन पर रोककर उसमें गाड़ी संख्या 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल के यात्रियों को बैठाकर वापस गुना-बीना के रास्ते ग्वालियर के लिए चलाया जा रहा है। रतलाम से चलकर ग्वालियर को जाने वाली गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया गुना-बीना होकर ग्वालियर के लिए चलाया जा रहा है।

वार्ता

Tags:    

Similar News