नहाने के लिये बाथरूम में घुसा प्रोफेसर- कैमरा बंद करना गया भूल

कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से पढ़ाई की जा रही थी लेकिन यह सिलसिला अभी-भी जा रही है

Update: 2021-11-09 14:01 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से पढ़ाई की जा रही थी लेकिन यह सिलसिला अभी-भी जा रही है। ऑनलाइन पढ़ा रहे प्रोफेसर कैमरा बंद करना भूल गये और उन्हें यह महंगा पड़ गया। उनकी इस चूक पर जांच के लिये एक समिति का भी गठन किया गया है।

साउथ कोरिया के हैनयैंग यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ऑडियो क्लास चलाकर छात्रों को पढ़ा रहे थे और बैठक को अटैंड कर रहे थे। प्रोफेसर की क्लाश ऑडियो कॉल से चल रही थी लेकिन गलती से वीडियो ऑन रह गया। प्रोफेसर अपने कपड़े उतारता हुआ, बाथरूम में घुस गया। प्रोफेसर ने जब नहाना शुरू कर दिया तो इसी दौरान बच्चे देखकर हैरान रह गये क्योंकि बाथरूम के गेट के सामने लेपटॉप रखा था और बच्चे ऑनलाइन वीडियो देख रहे थे। जब छात्रों ने यह वीडियो देखा तो उन्होंने अपने लेपटॉप को क्लोज कर दिया लेकिन एक छात्र ने मास्टर की वीडियो को रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। बाथरूम से नहाने के बाद प्रोफेसर ने पढ़ाना शुरू कर दिया लेकिन तब भी उन्हें पता नहीं चला। इसकी सूचना प्रोफेसर का छात्रों ने दी कि आपका कैमरा ऑन रह गया था। इसके बाद प्रोफेसर ने तमाम छात्रों को एक माफी को मैसेज मेल द्वारा लिखकर भेजा। मास्टर की चूक उन्हें दुख दे सकती है। उनकी इस बात का यूनिवर्सिटी ने जवाब मांगा है और इसकी जांच के लिये एक समिति का गठन किया गया।



Tags:    

Similar News