बकरीद पर नहीं निकलेगा जुलूस-सभाओं पर भी पाबंदी-निर्देश जारी

तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए इस बार बकरीद के मौके पर सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस और सभाओं का आयोजन नहीं होगा;

Update: 2021-07-20 10:12 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए इस बार बकरीद के मौके पर सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस और सभाओं का आयोजन नहीं होगा। प्रशासन ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए कहा है कि बकरीद को शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाए। भीड़ नहीं होने दे और कोविड-19 के मानकों का पालन जरूर करें।

पटना में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के लिए कहा गया है। संवेदनशील इलाकों में लगभग 100 मजिस्ट्रेट और 200 पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए गए है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पटना सिटी और फुलवारी शरीफ इलाके में विशेष चैकसी बरतने का निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिया है। जिला नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 6 अगस्त तक लाॅकडाउन से संबंधित निर्देश दिया गया है। जिसके तहत सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, एवं धार्मिक आयोजन तथा सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। प्रशासन ने ऐसी आशंका जताई है कि शरारती तत्वों द्वारा ईद उल अजहा के मौके पर जानबूझकर लाॅकडाउन तोड़ने का प्रयास किया जा सकता है। इसलिए सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि वह 21 जुलाई की सवेरे 5ः00 बजे से ही संबंधित जगहों पर तैनात हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News