खाद्य तेलों के दाम बढ़े-दालों-अनाजों-चीनी में टिकाव

विदेशों में खाद्य तेलों में जारी तेजी के बीच गुरुवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल करीब 2,200 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ

Update: 2021-04-22 09:38 GMT

नई दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में जारी तेजी के बीच गुरुवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल करीब 2,200 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। वनस्पति और सूरजमुखी तेल के भाव भी चढ़ गये। वहीं, दालों, अनाजों और चीनी के दाम स्थिर रहे।

तेल-तिलहन: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जुलाई वायदा 69 रिंगिट चढ़कर 3,963 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.18 सेंट की बढ़त के साथ 58.12 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

स्थानीय बाजार में ग्राहकी बढ़ने से सरसों तेल 2,198 रुपये, वनस्पति 1,099 रुपये और सूरजमुखी तेल 148 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। मूँगफली तेल, सोया तेल और पाम ऑयल के दाम पिछले दिवस पर ही स्थिर रहे।

वार्ता



Tags:    

Similar News