पाइप गोदाम में लगी-आस पास के मकान दुकान कराए खाली,धुंआ ही धुंआ
मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले फुर्ती दिखाते हुए मौके पर मौजूद जमा लोगों को वहां से हटाया।
नई दिल्ली। पाइप के गोदाम में किन्हीं कारणों से लगी भीषण आग से आसपास के इलाके में खलबली मच गई। पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पाइप गोदाम में आग लगने की वजह से एहतियात के तौर पर जनहानि रोकने के लिए आसपास की दुकानों व मकानों को आनन-फानन में खाली करा लिया गया है। फायर कर्मी लगातार पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। आग का धुआं शहर में 3 से लेकर 4 किलोमीटर दूर तक के इलाके में फैल गया है।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में वीरखेड़ी क्षेत्र के मोहन नगर में पेट्रोल पंप के पीछे स्थित प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों में लगी हुई है। आग लगने के बाद गोदाम के इर्द-गिर्द भारी भीड़ जमा हो गई थी। जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले फुर्ती दिखाते हुए मौके पर मौजूद जमा लोगों को वहां से हटाया। इसके बाद जिस प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में आग लगी है उसके पास स्थित पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाकों तक आग नहीं फैलने देने की दृष्टि से इलाके को खाली करा लिया गया है। रिहायशी इलाका होने की वजह से दमकल टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। फायर कर्मी अभी तक मौके पर मौजूद रहकर प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में लगी आग को काबू करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। आग का धुआं शहर में 3 से लेकर 4 किलोमीटर तक के इलाके में फैल गया है। पेट्रोल पंप को भी खाली करवा कर बंद कर दिया गया है।