औवसी के आवास पर हुई तोड़फोड़- कई हिंदू युवक अरेस्ट

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास के बाहर तोडफोड की गई;

Update: 2021-09-21 16:19 GMT

नई दिल्ली। एआईएमआईएम के प्रमुख एवं हैदाराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास के बाहर तोडफोड की गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने इस वारदात की पुष्टि की है और पुलिस ने तोडफोड के आरो पमें हिन्दू सेना के पांच मेंबर को हिरासत में ले लिया है।

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का दिल्ली के अशोका रोड़ पर आवास स्थित है। बताया जा रहा है कि पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो घर के एंट्रेस गेट एवं खिडकियों को नुकसाना पहुंचाया गया था। जिस समय आरोपियों ने यह हमला किया है उस वक्त लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने बंगला पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि बंगले पर हमला करने वालों में लगभग 6-7 लोग थे। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए हिन्दू सेना के 5 सदस्यों को अपनी हिरासत में ले लिया है।



Tags:    

Similar News