अब 2400 करोड़ की लागत से तैयार एयरपोर्ट टर्मिनल से टपका पानी

सीटों पर पानी गिरने की वजह से यात्रियों को वहां से उठकर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है।

Update: 2024-06-30 07:07 GMT

लखनऊ। 2400 करोड रुपए की लागत से हाल ही में तैयार किए गए अमौसी एयरपोर्ट के टर्मिनल से पहले ही बारिश में पानी टपकने लगा है, जिसके चलते अमौसी एयरपोर्ट टर्मिनल भी उन एयरपोर्ट टर्मिनलों में शामिल हो गया है, जो पहले ही बरसात में जमीन पर आ गिरे हैं अथवा उनसे पानी टपक रहा है।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हाल ही में 2400 करोड रुपए की लागत से तैयार किए गए राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के टर्मिनल t3 का होना बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए एयरपोर्ट प्रशासन की किरकिरी कराने वाले वाले इस वीडियो में चेकिंग काउंटर के पास शुक्रवार की रात हुई मानसून की पहली बारिश का पानी साफ तौर पर टपकता हुआ दिखाई दे रहा है। सीटों पर पानी गिरने की वजह से यात्रियों को वहां से उठकर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है।

हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन को दी गई सूचना के बाद लीकेज को ठीक कराया गया है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि बिल्डिंग नयी है, पहली बारिश में हुए हल्के लीकेज को ठीक करवाया गया है। जिसके चलते अब किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। टर्मिनल पर अभी तक काम चल रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल के 10 मार्च को मौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था। अप्रैल में घरेलू और जून में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इस पर शिफ्ट किया जा चुका है।Full View

Tags:    

Similar News