UP के 7 जिलो में खुलेंगी कोआपरेटिव बैंक की नयी शाखायें : वर्मा

सात जिलो में कोआपरेटिव बैंक की नयी शाखायें खुलेंगी, जिसका लाइसेंस आज भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त हो गया है

Update: 2021-09-07 15:54 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सात जिलो में कोआपरेटिव बैंक की नयी शाखायें खुलेंगी, जिसका लाइसेंस आज भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त हो गया है।




राज्य के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन कार्यक्रम में कोआपरेटिव बैंक की भूमिका तथा दूरस्थ अंचलों तक प्रदान की जा रही ग्राहक सेवा एवं कार्य व्यवसाय से संतुष्ट होकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक को राज्य में 13 और नई शाखायें खोलने की अनुमति दी गयी है, जिसके क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज सात जिलो क्रमशः फतेहपुर, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, कानपुर देहात, कन्नौज, संभल एवं ज्योतिबाफूले नगर में कोआपरेटिव बैंक की शाखायें खोलने के लिए बैंकिंग लाइसेंस प्रदान कर दिया है।

उन्होंन कहा कि बैंक की नई शाखायें खुल जाने से ऋण वितरण के साथ-साथ ग्राहकों को उनके शहर में ही उत्कृष्ट बैंकिंग सेवायें मिल सकेंगी। उन्होंने इसके लिए कोआपरेटिव बैंक के प्रबंधन की सराहना करते हुए नाबार्ड एवं भारतीय रिजर्व बैंक का आभार व्यक्त किया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News