छवि सुधारने-लोगों में जागरूकता पैदा करे मीडियाः सावंत
उन्होंने कहा कि मीडिया को अपने लेखन के माध्यम से गोवा की छवि को सुधारने और उसकी रक्षा करने के लिए काम करना चाहिए।
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को मीडिया से गोवा की छवि सुधारने और लोगों में जागरूकता पैदा करने वाली कहानियों को उजागर करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ सावंत ने प्रेस से अपील की कि वे अपने लेखन में सच्चाई के लिए खड़े हों और दबाव में समझौता न करें। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रेस इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि अदालतें भी पीड़ित पक्ष को न्याय देने के लिए मीडिया रिपोर्टों के आधार पर संज्ञान लेती हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया को अपने लेखन के माध्यम से गोवा की छवि को सुधारने और उसकी रक्षा करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया विभिन्न मुद्दों पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि की योजना को पुनः शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अगले कुछ वर्षों में राज्य के हित में गोवा की राजधानी पणजी में पत्रकार भवन बनाने की सरकार की योजना की भी घोषणा की। डॉ. सावंत ने कहा कि सरकार गोवा को स्वयंपूर्ण गोएम बनाने और सरकार को जनता के दरवाजे तक ले जाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इसकी सफलता के लिए पत्रकारों को इन विषयों पर लिखने की जरूरत है।