हर हफ्ते तय होंगे एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम!

देश में अगले साल की शुरुआत से रसोई गैस सिलिंडर के दाम हर हफ्ते तय हो सकते हैं फिलहाल ये दाम मासिक आधार पर तय होते हैं

Update: 2020-12-24 00:00 GMT

नई दिल्ली। देश में अगले साल की शुरुआत से रसोई गैस सिलिंडर के दाम हर हफ्ते तय हो सकते हैं फिलहाल ये दाम मासिक आधार पर तय होते हैं। लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हर रोज होने वाले उतार-चढ़ावों को देखते हुए पेट्रोलियम कंपनियां अब साप्ताहिक आधार पर कीमतों में बदलाव का प्लान कर रही हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना तय किए जाते हैं। जिससे तेल के दामों में कोई बदलाव होने पर पेट्रोलियम कंपनियां उसे आसानी से रोज समायोजित कर लेती हैं। लेकिन रसोई गैस के दाम मासिक आधार पर तय होने की वजह से कंपनियों को पूरे महीने तक नुकसान को उठाना पड़ता है। जिसके चलते कंपनियां काफी समय से कीमतों में बदलाव के तरीकों पर विचार कर रही थी।

जानकारों के मुताबिक कंपनियों ने कीमत बढ़ाने की नई नीति पर अमल भी शुरू कर दिया है। हालांकि इसके बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके तहत दिसंबर में अब तक दो बार रसोई गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोत्तरी की जा चुकी है लेकिन घोषणा न होने की वजह से लोगों को इसका पता नहीं चल सका है।

Tags:    

Similar News