लो जी मिल गई इजाजत-घाटों पर धूमधाम से मनाई जाएगी छठ पूजा

उल्लेखनीय है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने छठ पूजा के आयोजन पर लगाए गए प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया था।

Update: 2021-10-27 10:51 GMT

नई दिल्ली। शुरू हो चुकी त्योहारों की श्रंखला में छठ पूजा महोत्सव अब धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। राजधानी दिल्ली के घाटों पर छठ पूजा के आयोजन की अनुमति केजरीवाल सरकार की ओर से दे दी गई है। लेकिन इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखना जरूरी होगा।

बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि शुरू हो चुकी त्योहारों की श्रंखला में नवंबर माह के दौरान छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। लेकिन 2 वर्षों से कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए इसके घाटों पर आयोजन पर रोक लगा दी गई थी। डीडीएमए की आज हुई बैठक में सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि राजधानी दिल्ली में विभिन्न घाटों पर छठ पूजा करने की श्रद्धालुओं को इजाजत दी जाएगी। यह सरकार द्वारा पहले से तय किए गए स्थानों पर सख्त प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के तक सीमित संख्या में लोगों को छठ पूजा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने छठ पूजा के आयोजन पर लगाए गए प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया था। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में छठ पूजा में हिस्सा लेने वाले 10000 लोगों के लिए मंगलवार से एक स्पेशल कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी आगामी मंगलवार को बुराड़ी के निकट कादीपुर से इस इस विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।



Tags:    

Similar News