जानिए- देश में कोरोना के नए मामले
इस वायरस से संक्रमित करीब तीन लाख (2.94 लाख से अधिक) नये मामले सामने आए और 2,020 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गयी।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित करीब तीन लाख (2.94 लाख से अधिक) नये मामले सामने आए और 2,020 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गयी।
विभिन्न राज्यों की ओर से मंगलवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 2,94,115 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 56 लाख 09 हजार 004 तक पहुंच गयी। संक्रमित की संख्या में सोमवार के मुकाबले में आज कुछ वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,66,520 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,32,69,863 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना के सक्रिय मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है और यह 1,18,142 के और वृद्धि के साथ अब 21,50,119 तक पहुंच गये हैं। इसी अवधि में 2,020 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,82,570 हो गया है।
देश में रिकवरी दर घटकर 85.01 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.77 प्रतिशत हो गयी है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.16 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 7,336 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,83,856 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 62,097 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39 लाख के पार 39,60,359 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 54,224 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 32,13,464 हो गयी है तथा सबसे अधिक 519 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 61,343 तक पहुंच गया है।
वार्ता