सोमवार को बंद रहेंगी ज्वेलरी की दुकानें
सराफ बजार समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार की जटिल कर प्रणाली के खिलाफ सोमवार को बंद का आह्वान किया है;
नाशिक। नाशिक सराफ बजार समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार की जटिल कर प्रणाली (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या) के खिलाफ सोमवार को बंद का आह्वान किया है।
सराफ एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश नवासे ने कहा कि सदस्यों ने पिछले शुक्रवार को बैठक की थी और सर्वसम्मति से एचयूआईडी प्रणाली के विरोध में एक दिवसीय बंद का आह्वान करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि हॉलमार्क अधिनियम सोने की शुद्धता और गुणवत्ता के लिए आवश्यक है, जिसका सुनारों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि
केंद्र सरकार एचयूआईडी सिस्टम को वापस लाने और ज्वेलर्स के कारोबार पर हथौड़ा चलाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने बताया कि बंद के कारण लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है।
वार्ता