वायरल होने की सनक में मुंह में दबाकर कोबरा से खिलवाड़ कर रहे युवक...
मौका मिलते ही फुफकारने वाले सांप ने जब उसके साथ खेला किया तो काटने से युवक की मौत हो गई।;
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में वायरल होने की सनक में लड़के ने कोबरा सांप को अपने मुंह में दबा लिया। मौका मिलते ही फुफकारने वाले सांप ने जब उसके साथ खेला किया तो काटने से युवक की मौत हो गई।
रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए कोबरा सांप के साथ खिलवाड़ कर रहे युवक की जान चली जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे तेलंगाना के कामारेडडी जनपद के शिवराज सिंह का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक REEL के माध्यम से प्रसिद्धि पाने के लिए शिवराज नामक युवक ने एक कोबरा सांप को पकड़ लिया था, सांप को लेकर वह सड़क के बीचों बीच खड़ा हो गया और कोबरा को अपने मुंह के अंदर दांतों से दबाकर खड़ा हो गया।
वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शिवराज ने दांतों से सांप को दबा रखा है और इस दौरान वह बचने के लिए छटपटाता हुआ नजर आ रहा है । सांप शिवराज के चंगुल से छुटने की हर संभव कोशिश कर रहा है। तकरीबन 48 सेकंड के इस वीडियो की बाबत कहा जा रहा है कि शिवराज अपने पिता के साथ सांपों को पकड़ने का काम करता है। बाप बेटे जिस समय इस घातक सांप को पकड़ने आए थे तो कोबरा को पकड़ने के बाद उसके पिता ने कहा कि वह इसका वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दे।
अफसोस की बात यह रही कि शिवराज खतरनाक सांप के साथ खतरनाक स्टंट करने लगा, इस दौरान जैसे ही सांप को मौका मिला उसने फुफकारते हुए शिवराज को काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इंटरनेट यूजर्स अब इस वीडियो को देखकर दुखी होते हुए शिवराज पर अपना गुस्सा भी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर कोबरा जैसे खतरनाक सांप को मुंह में दबाकर वायरल होने की क्या जरूरत पड़ी थी।