बेमतलब पिटाई से आहत गधे ने मालिक की टांग पकड़ ऐसे बनाई चकरघिन्नी
बोलचाल में भी किसी मनुष्य की जब तुलना गधे से की जाती है तो समझा जाता है कि अमुक व्यक्ति को जरा भी समझ नहीं है।;
नई दिल्ली। आमतौर पर बेजुबान जानवर गधे को बिना अकल का पशु माना जाता है। इसी के चलते उसके ऊपर भारी बोझ लादकर उसे इधर से उधर ले जाया जाता है। आम बोलचाल में भी किसी मनुष्य की जब तुलना गधे से की जाती है तो समझा जाता है कि अमुक व्यक्ति को जरा भी समझ नहीं है। लेकिन बेमतलब पिटाई से आहत हुए गधे ने काफी देर तक मार सहने के बाद जब अपना रूप दिखाया तो मालिक की पूरी तरह से चकरघिन्नी बन गई।
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक जंगल में गधे की पिटाई कर रहा है। गधे के मुंह पर युवक द्वारा ताबड़तोड़ तमाचे बरसाए जा रहे हैं। काफी देर तक पिटाई करने के बाद युवक उसकी पीठ पर सवार हो जाता है।
इसी बीच रौद्र रूप धारण करते हुए बदला लेने पर उतारू गधा आगे चलने से इनकार करते हुए ऊपर बैठे मालिक को नीचे गिरा देता है। बाद में उसकी टांग पकड़ कर गोल घेरे में ऐसे घूम आता है जैसे बर्तन बनाने के लिए चाक घुमाया जाता है। वीडियो कहां का है कहां का नहीं इस बाबत जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग अकलमंद गधे की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं।