बादल फटने से भारी तबाही-बही कारें-घरों को नुकसान मची अफरा-तफरी

सैर सपाटे के लिये आये पर्यटकों और स्थानीय लोगों की कारें भी पानी के तेज बहाव के आगे बह गई हैं;

Update: 2021-07-12 07:50 GMT

नई दिल्ली। धर्मशाला शहर के भागसुनाग क्षेत्र में बादल फट जाने से भारी तबाही हुई है। पानी का स्तर एकदम से बढ़ने से कई घरों और होटलों को नुकसान पहुंचा है। सैर सपाटे के लिये आये पर्यटकों और स्थानीय लोगों की कारें भी पानी के तेज बहाव के आगे बह गई हैं। ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें पानी के बहाव में गाड़ियां तबाह हो गई हैं और वह नाले में बहती हुई जा रही है।

सोमवार की सबेरे धर्मशाला के मैकलोडगंज से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भागसूनाग में बादल फट गया। इसके चलते पानी का जलस्तर एकदम से बढ़ गया। पानी की चपेट में आकर कई घरों और होटलों को नुकसान पहुंचा है। सैर सपाटे के लिए आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों की कारें पानी के तेज बहाव के साथ के आगे नहीं टिक पाई और वह बहकर नाले में चली गई। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बादल फटने की घटना को इस प्रकृति से छेड़छाड़ का परिणाम बता रहे हैं। बादल फटने की इस घटना के चलते मांझी नदी में पानी का स्तर एकदम से बढ़ गया है। इन दिनों धर्मशाला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस बीच हुई बादल फटने की घटना से लोगों की चिंताओं में भारी इजाफा हुआ है। जिस समय बादल फटने की घटना हुई उस दौरान भी पर्यटकों की भारी भीड़ भागसुनाग और आसपास के इलाकों में मौजूद थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू हुए प्रतिबंधों में बीते कुछ दिनों पहले से ही ढील दी गई है और इसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने पहाड़ी इलाकों का रुख किया है। बीते दिनों ऐसी कई तस्वीरें सामने आई थी। जिनमें धर्मशाला, शिमला, मनाली और उत्तराखंड के मसूरी समेत कई अन्य पर्यटन स्थलों में लोगों की भीड़ देखने को मिली थी।

Tags:    

Similar News