होली का त्यौहार दे गया राहत- कोरोना संक्रमण में थोड़ी गिरावट
होली का पर्व कोरोना संक्रमण के मामले में देश के साथ लोगों को भी थोड़ी राहत दे गया है।
नई दिल्ली। रंगो के महापर्व होली पर कोरोना संक्रमण के जोर पकड़ने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन तमाम अनुमानों को तांक पर रखते हुए होली का पर्व कोरोना संक्रमण के मामले में देश के साथ लोगों को भी थोड़ी राहत दे गया है।
यदि पिछले 24 घंटों की बात की जाये तो इस दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 56211 नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित लोागों की संख्या का आंकडा एक करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 तक पहुंच गया है। मौजूदा समय में एक्टिव केसों की संख्या देश के भीतर 540720 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आई है और ये 60 हजार से नीचे गिरकर 56 हजार पर आ गये।
इससे पहले सोमवार को इस संक्रमण के 68,020 मामले दर्ज किये गये थे, जबकि रविवार को इनकी संख्या 62,714 रही थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 8 राज्य कोरोना संक्रमण का मुख्य केंद्र बिन्दु बने हुए हैं और यह सभी राज्य बडी चिंता का कारण हैं। इन राज्यों में कोरोना के कुल 85 फीसदी केस सामने आए हैं। दूसरी तरफ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी लगातार जोर पकड रही है। अब तक देश में 6 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का टीका लग चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ राज्य खासतौर पर चिंता का केंद्र बने हुए हैं। देश में मौजूद कुल एक्टिव केसों में से 80.17 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों के हैं। देश के 17 राज्य ऐसे हैं, जहां प्रति मिलियन आबादी के अनुसार कोरोना केसों का औसत (8,724) कम है। वहीं 19 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के केस राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं।
खासतौर पर महाराष्ट्र में कोरोना का महाविस्फोट देखने को मिल रहा है। सोमवार को देश भर में कोरोना के 56 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं, जबकि अकेले महाराष्ट्र में ही 31 हजार 643 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 102 मौतें हुईं। इससे एक दिन पहले यानी रविवार को राज्य में रिकॉर्ड 40 हजार 414 नए केस आए थे। फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के कुल 27 लाख 45 हजार 518 मामले आ चुके हैं और 54 हजार 283 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं।