हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति ने मंत्री के साथ हार्डिंग पर लगाया फोटो- वायरल
हिस्ट्रीशीटर के साथ केंद्रीय मंत्री के फोटो के बाद लोगों ने इसको वायरल करना शुरू कर दिया है।;
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के साथ हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति ने अपने गांव के बाहर होर्डिंग पर अपना भी फोटो लगा लिया। हिस्ट्रीशीटर के साथ केंद्रीय मंत्री के फोटो के बाद लोगों ने इसको वायरल करना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शाहपुर के गांव हजूरनगर ( गंदोर) निवासी रहमत पर वाहन चोरी सहित अन्य धाराओं के विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। जिस कारण शाहपुर पुलिस ने रहमत की हिस्ट्रीशीट भी खोली हुई है। बीते पंचायत चुनाव में रहमत ने अपनी पत्नी को गांव हजूरनगर के प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ाया जिसमें उसकी पत्नी जीत गई।
आज सोशल मीडिया पर एक होर्डिंग का फोटो बड़ी तेजी से वायरल हुआ जिसमें गांव गंदौर के बाहर यूनीपोल पर एक बड़ा हार्डिंग लगाया गया । इस होर्डिंग में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का फोटो एक तरफ है तो दूसरी तरफ हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति का फोटो लगा हुआ है। इस होर्डिंग पर लिखा हुआ है "ग्राम पंचायत हुजूरनगर (गंदौर ) में पधारने पर आपका हार्दिक स्वागत है। यह फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खोजी न्यूज़ ने प्रधान पति से संपर्क किया तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि इस तरह का हार्डिंग लगाना क्या कोई गुनाह है। मैं खुद तनाव में हूं मुझे नहीं पता किसने यह होर्डिंग लगाया है। केंद्रीय मंत्री के साथ हिस्ट्रीशीटर द्वारा अपनी फोटो लगाने से जिस तरह तेजी से फोटो वायरल हुआ है उससे प्रधान पति को टेंशन हो गई है।