घोषित नहीं हुआ हिंदू राष्ट्र, जल समाधि लेने की जिद पर अड़े महंत परमहंस दास

जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से तपस्वी छावनी को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है

Update: 2021-10-02 08:47 GMT

अयोध्या। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर अर्थात आज अपराहन 12.30 सरयू नदी के भीतर जल समाधि ले लेने की घोषणा करने वाले तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास अभी तक भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से तपस्वी छावनी को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। महंत परमहंस दास को पुलिस व प्रशासन की ओर से हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।

शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के लाख प्रयासों के बावजूद तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास सरयू नदी के भीतर जल समाधि लेने की जिद पर अड़े हुए हैं। तपस्वी छावनी के भीतर शनिवार की सवेरे हवन पूजन करने के बाद महंत स्वामी परमहंस दास ने कहा है कि देश के लिए अगर उनकी जान भी चली जाती है तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। जितनी बार हम पैदा होंगे, उतनी मर्तबा ही देश के लिए शहीद होंगे। उन्होंने कहा कि देर रात मेरे आवास पर अयोध्या पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मुझे जल समाधि लेने से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। लेकिन मैं यहां से जल समाधि लेने के लिये निकलूंगा जरूर। महंत परमहंस दास ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय सरकार का प्रतिनिधि मंडल उनसे बात करने के लिए जरूर आएगा।



Tags:    

Similar News