हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के मुंह पर यहां भी जडा ताला- शो कराया खत्म
इसके बाद मची अफरा तफरी के बीच मासूम शर्मा के कार्यक्रम को आनन-फानन में खत्म करा दिया गया।;
जींद। अपने गाने को लेकर चर्चित होने के बजाय विवादित हो चुके हरियाणवी सिंगर को अब राजस्थान में भी अपना मुंह खोलने से रोक दिया गया है, गाना शुरू होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शो को खत्म कराते हुए सिंगर को गाने से रोक दिया।
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को अब राजस्थान में भी प्रतिबंधित किए गए गाने को पब्लिक को सुनाने से रोक दिया है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में लाइव शो कर रहे हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने जैसे ही प्रतिबंधित किया जा चुका खटोला-2 का गाना शुरू किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम शर्मा को गाना गाने से मना करते हुए रोक दिया।
इसके बाद मची अफरा तफरी के बीच मासूम शर्मा के कार्यक्रम को आनन-फानन में खत्म करा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर से पहले शनिवार की रात मेट्रो सिटी गुरुग्राम में भी हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को प्रतिबंधित किया गया गाना नहीं गाने दिया गया था।
गुरुग्राम के एसीपी ने भरे मंच पर पहुंचकर भारी भीड़ की मौजूदगी के बीच मासूम शर्मा के हाथ से माइक छीनने के बाद उसके शो को भी खत्म करा दिया था।
उल्लेखनीय है की गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले कुल नो गाने गाने हरियाणा सरकार की ओर से प्रतिबंधित किए गए हैं, इनमें सात गाने अकेले सिंगर मासूम शर्मा के ही है।