शॉपिंग मॉल में जाना पड़ा भारी-ट्रायल रूम से 80000 रूपये उड़ाए
पुलिस को दी गई शिकायत में सतिंदर सिंह सलूजा ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ डीएलएफ मॉल में शॉपिंग करने के लिए गया था
नोएडा। डीएलएफ मॉल में शॉपिंग करने के लिए जाना एक व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया, जब माॅल में कपड़े के एक शोरूम के ट्रायल रूम से अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पेंट की जेब से 80000 रूपये बड़ी सफाई के साथ चोरी कर लिये। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सतिंदर सिंह सलूजा ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ डीएलएफ मॉल में शॉपिंग करने के लिए गया था। इस दौरान जब वह कपड़े के शोरूम में खरीदारी करने के लिए गया तो पसंद आए कपड़े को पहनकर देखने के लिए वह ट्रायल रूम में चला गया। वहां पर सतिंदर ने अपने पुराने कपड़े रख ट्रायल रूम में रख दिये। जबकि नए कपड़े पहनकर परिवार को दिखाने के लिए बाहर आ गया। इसी बीच एक अन्य व्यक्ति ट्रायल रूम में गया। सतिंदर को जब इस बारे में पता चला तो उसने सेल्समैन के सामने दूसरे व्यक्ति को ट्रायल रूम में भेजने का विरोध जताया। इस पर संबंधित व्यक्ति रूम से तुरंत बाहर आ गया और शोरूम से चला गया। उसी समय पीड़ित को शक हुआ कि बाहर गये व्यक्ति ने उसके पैसे चोरी ना कर लिए हो, यह सोचकर वह तुरंत ट्रायल रूम के अंदर पहुंचा। अंदर रखी पीड़ित की पेंट की जेब से 80000 रूपये गायब थे। इसकी सूचना पीड़ित ने तुरंत शोरूम स्टाफ को दी। स्टाफ ने माॅल में कई जगह रूपये चोरी कर फरार हुए आरोपी की तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। हालांकि माॅल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में संबंधित व्यक्ति नजर आ रहा है। इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।