ई-कॉमर्स नियमों को तत्काल लागू करे सरकार: व्यापारी परिसंघ
छोटे कारोबारियों के संगठन अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने सरकार से ई-काॅमर्स के नियमों को तत्काल लागू करने की मांग की है
नई दिल्ली। छोटे कारोबारियों के संगठन अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने सरकार से ई-काॅमर्स के नियमों को तत्काल लागू करने की मांग की है।
परिसंघ ने केंद्र वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को लिखे एक पत्र में कहा है कि नये ई-कॉमर्स के नियमों से ई-कॉमर्स व्यवसाय को कुछ बड़ी कंपनियों के चंगुल से बचाया जा सकेगा और छोटी ई-कॉमर्स कंपनियों को व्यापार के समान अवसर मिलेगा।
परिसंघ के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने गुरुवार को यहां कहा कि नयी नियम ई-कॉमर्स परिदृश्य को बिल्कुल तटस्थ बना देंगे और बाजार की दुकानों और ऑनलाइन व्यापार के सह-अस्तित्व के लिए भी एक सामंजस्यपूर्ण वातावरण भी बनाएंगे जिससे देश के आम ग्राहक को फायदा होगा।
परिसंघ ने पत्र में कहा है कि पिछले अनुभवों के आधार पर ई-कॉमर्स नियमों के कार्यान्वयन में देरी नहीं होनी चाहिए या किसी अन्य तंत्र को अब बीच में नहीं लाना चाहिए क्योंकि इस स्तर पर नियमों का कार्यान्वयन बहुत महत्वपूर्ण है। देश के ई-कॉमर्स व्यापार में कुछ बड़ी कंपनियों के क़ानून एवं नियमों के खिलाफ व्यापार करने के कारण देश भर में एक लाख से अधिक छोटी दुकानें बंद हो गई हैं जिसके परिणामस्वरूप अधिक बेरोजगारी भी हुई है।
वार्ता