कॉलेज की परीक्षा ऑफलाइन कराने पर ही विचार कर रही सरकार
मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से कराने की मांग के बीच आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से करवाने पर ही विचार कर रही है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से कराने की मांग के बीच आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से करवाने पर ही विचार कर रही है।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि 18 से ज्यादा की उम्र के लोगों का टीककारण हो चुका है। कॉलेजों में परीक्षा के लिए पर्याप्त जगह भी होती है। कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र परीक्षा दे सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई छात्र-छात्रा कोरोना संक्रमित होता है तो वह स्वस्थ होने के बाद परीक्षा दे सकता है।
राज्य में सभी स्कूल 15 से 31 जनवरी के लिए फिलहाल बंद किए जा चुके हैं। इसी बीच कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से कराने की सभी ओर से मांग उठ रही थी।