गैंगस्टर छोटा राजन की कोरोना संक्रमण से मौत

मामलों में दोषी पाए जाने के बाद राजधानी की तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था

Update: 2021-05-07 14:31 GMT

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन की शुक्रवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।

छोटा राजन को 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती किया गया था। वह 62 वर्ष का था।

राजन पर हत्या के 70 मामले, जबरन वसूली, तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी सहित कई आपराधिक मामलों के आरोप थे। वह इन मामलों में दोषी पाए जाने के बाद राजधानी की तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

उसने छोटे-छोटे अपराधों के बाद धीरे-धीरे बड़े अपराधों की ओर कदम बढ़ाये और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ बन गया।

वार्ता

Tags:    

Similar News