नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से भारत में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ से जुड़े मामले को लेकर आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामार कार्रवाई किए जाने से आतंकियों को आसरा देने वालों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।
बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ से जुड़े मामले को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा जम्मू संभाग के आठ स्थानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है।
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के अधिकारियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ जनपदों के आठ स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां के परिसरों की तलाशी का ऑपरेशन शुरू किया है। एनआईए की इस छापामार कार्यवाही से आतंकियों को आसरा देने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है