लखनऊ में बेपटरी हई रेलगाड़ी, मचा हड़कंप
राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से बिहार जा रही एक्सप्रेस गाड़ी बेपटरी हो गई।
लखनऊ। राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से बिहार जा रही एक्सप्रेस गाड़ी बेपटरी हो गई। रेलगाड़ी के 2 कोच पटरी से उतर जाने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
सोमवार की सवेरे पंजाब के अमृतसर से चलकर बिहार के जयानगर जा रही शहीद एक्सप्रेस राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। रेलगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर जाने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दोनों कोचों में लगभग 125 यात्री सवार थे। रेलगाड़ी की गति धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन तकरीबन 30 मीटर तक पटरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने जांच पड़ताल कर एक समिति गठित करते हुए मामले की जांच करने के आदेश दिए है। दोनों कोचों के लगभग 125 यात्रियों को अन्य कोचों में समायोजित करने के बाद रेलगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर से बिहार के जयानगर जा रही शहीद एक्सप्रेस के दो कोच चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पटरी से उतर गए। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त रेलगाड़ी की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। ट्रेन चला रहे चालक प्रेम दीपक और सहायक राजेश प्रजापति का चिकित्सीय परीक्षण कराने के रेलवे प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। रेल प्रशासन ने क्षतिग्रस्त दोनों कोचों को रेलगाड़ी से अलग करके रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात तक पहुंचाया। चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे के बाद शहीद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से रवाना हो सकी।
चारबाग स्टेशन पर शहीद एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही सायरन बजा दिया गया। सायरन की आवाज सुनकर रेलवे पुलिस से लेकर अफसरों तक हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर डीआरएम संजय त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के तुरंत बाद ही दुर्घटना राहत ट्रेन भी तैयार कर ली गई थी, लेकिन बाद में अफसरों ने इसकी जरूरत महसूस नहीं की। मौके पर पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने यात्रियों की जांच की। हालांकि, कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ।